Gold Silver

ऑल-टाइम हाई पहुंचकर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 755 और निफ्टी 275 अंक लुढ़का

19 जुलाई को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने नए उच्चतम स्तर पर खुला और फिर बाजार में गिरावट आई।

सेंसेक्स 755.48 अंक या 0.93 फीसदी गिरकर 80,587.98 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 275.20 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,525.60 अंक पर पहुंच गया।

चार दिन की शानदार तेजी के बाद बाजार में भारी गिरावट आई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली करना पसंद किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट ने भी बेंचमार्क को नीचे खींच लिया।

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में भी करीब 5 फीसदी की गिरावट आई। इसके साथ टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

आईटी कंपनियों के इन्फोसिस ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजें जारी किये थे।शानदार तिमाही नतीजों के बाद आज इन्फोसिस के शेयर लगभग 2 प्रतिशत चढ़ गया। इसी के साथ आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 85.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,483.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

ऑल-टाइम लो पर रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.64 पर खुली, और कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले इंट्रा-डे में 83.60 के उच्चतम स्तर और 83.66 के निचले स्तर को छुआ। अंततः यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.66 (अनंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो कि पिछले बंद से 3 पैसे की हानि दर्ज करता है।

पिछले सत्र में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 83.63 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ।

 

Join Whatsapp 26