राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आई ये खबर

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आई ये खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अब नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर है। हर कोई अपने विधायक के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर के साथ गणित बनाने में जुटा हुआ है। इसी बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबर सामने आयी है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है। भजनलाल सरकार का एक-दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार होने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा के सूत्रों की मानें तो जयपुर से बाहर के विधायकों को फोन किए गए हैं। राजभवन में भी शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां हो रही हैं। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान के मंत्रिमंडल में भी नए लोगों को ज्यादा मौका दिया जाएगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- जल्द आपको इसकी सूचना दे दी जाएगी। इधर, सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार ( 26 दिसंबर) को श्रीकरणपुर विधानसभा के दौरे पर थे। मंगलवार शाम को वे भी जयपुर लौट चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |