Gold Silver

आरसीए को आठ अप्रैल को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम जारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 8 अप्रैल को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। RCA के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत वोटर लिस्ट पर आपत्ति के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन, स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद 8 अप्रैल को वोटिंग और उसके बाद रिजल्ट जारी होगा। आरसीए के अध्यक्ष पद पर हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर की ताजपोशी तय मानी जा रही है। हालांकि RCA पदाधिकारियों की लिस्ट से बीजेपी नेता पराक्रम सिंह और बृज किशोर उपाध्याय का नाम हटाने की वजह से चुनाव के ऐलान के साथ ही विवाद शुरू हो गया है।

RCA का चुनावी कार्यक्रम

  • 27 से 29 मार्च तक वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
  • 1 और 2 अप्रैल को वोटर लिस्ट की आपत्तियों पर सुनवाई होगी।
  • 3 अप्रैल को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
  • 4 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
  • 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
  • 6 अप्रैल को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
  • 7 अप्रैल को शाम 5 बजे तक नाम वापसी हो सकेंगे।
  • अगर अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन आया तो 7 अप्रैल को ही परिणाम आ जाएगा।
  • एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक मतदान होगा।
  • 8 अप्रैल को मतदान के ठीक बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
Join Whatsapp 26