आरसीए ने बीकानेर के दिलकांत माचरा को दी कोच की जिम्मेदारी

आरसीए ने बीकानेर के दिलकांत माचरा को दी कोच की जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडडोक कमेटी ने बीकानेर को एक और खुशखबरी दी है। बीकानेर के दिलकान्त माचरा को आरसीए ने अंडर-16 टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच नियुक्त किया है। बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने जानकारी दी कि बीकानेर के नरेश गहलोत के सलेक्शन कमेटी के चैयरमैन बनाने के बाद आरसीए ने बीकानेर के दिलकान्त को अंडर-16 टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच बनाकर आरसीए ने बीकानेर बहुत बड़ी उपलब्धि दी है। इसके लिए जिला क्रिकेट संघ बीकानेर आरसीए को धन्यवाद ज्ञापित करता है। इस उपलब्धि के लिए बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के राजेंद्र झांब कैलाश चौधरी अफरोज खान अनिल सिडाना शंकर सेवग प्रवेश भारद्वाज दिनेश विश्नोई रफीक भाटी कौशल देवड़ा राजकुमार जोशी महेन्द्र पुरोहित प्रकाश चुरा ने खुशी जताई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |