
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज हो सकता है फैसला






जयपुर। कोरोना वारयस के संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर सीबीएसई और राजस्थान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन अब भी राजस्थान बोर्ड और पंजीयक शिक्षा विभागीय बीकानेर की परीक्षाएं चल रही हैं। आज भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12 की 5 विषयों की परीक्षाएं हुई। राजस्थान बोर्ड और पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाओं से जुड़े अभिभावकों और विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार को उनकी चिंता नहीं है, जब सीबीएसई और राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं तो राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आखिर क्यों हो रही हैं। हालात ऐसे हैं कि विद्यार्थी कोरोना वारयस के संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर भी जाने से डर रहे हैं। हालांकि आज अंतराल के चलते 8 वीं और 10 वीं बोर्ड की कोई परीक्षा नहीं थी। आज सिर्फ 12 वीं बोर्ड की परीक्षा ही हुई। वहीं 5 वीं बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होनी हैं, ऐसे में अभिभावक चिंतित हैं।
आज हो सकता है फैसला
उधर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। आज इस संबंध में दोपहर में एक बैठक होगी। जिसके बाद किसी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अनेक अभिभावकों ने शिकायत भी की है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री अधिकारियों के साथ गुरूवार को एक बैठक कर किसी निर्णय पर पहुंचेगें।
वायरल मैसेज ने उडाई नींद
उधर कोरोना वायरस से विवि सहित सीबीएसई की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के स्थगन का मैसेज भी खूब वायरल हो रहा है। जब खुलासा ने इसकी सच्चाई जानने के लिये फोन किये तो सच सामने आया कि इस तरह का मैसेज फेक है और दोपहर में शिक्षा मंत्री की बैठक के बाद ही कोई निर्णय हो सकता है।


