Gold Silver

RBSE 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट कल, सात लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स का इंतजार होगा खत्म

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे घोषित करेगा। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में इसकी घोषणा करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के साथ सात लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।

 

साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई को आया था

 

12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा है। यह पिछले साल से करीब एक प्रतिशत कम है। साल 2022 में आट्‌र्स का रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा था। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट प्रतिशत कम रहने के आसार हैं। इस साल एग्जाम में वो ही बच्चे शामिल हुए हैं, जो 10वीं कक्षा में कोरोना काल के दौरान फॉर्मूले से प्रमोट हुए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल सिलेबस भी फुल था। 2021 में 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट 99.19 तथा साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था।

Join Whatsapp 26