
आरबीआई जयपुर को बीकानेर की मुद्रा से मिले इतने जाली नोट






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की बैंको में किस तरह से आ रहे है जाली नोट और अधिकारियों को पकड में नहीं आ रहे है यह नोट इसका जीता जागता उदाहरण देखने में आया है कि पुलिस अधीक्षक बीकानेर को एक आदेश प्राप्त हुआ है जिसमें यह बताया गया है कि बीकानेर की बैक की तिजोरियो से रुपये जयपुर आरबीआई गये उसमें कई नोट जाली निकले है तथा इस बारे में जाचं की जाये और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। इस मामले में कोटगेट थान में जगदीश चन्द्र पारीक पुत्र अम्बालाल पारीक निवासी बी 1/16 चित्रकुट जयपुर हाल प्रबंधक आरबीआई जयपुर ने मामला दर्ज किया गया। जगदीश चन्द्र ने बताया कि गांधीनगर जयपुर में पूर्व से स्थानान्तरिक एफआईआर नंबर 114/21 है जिसमें बताया कि आरबीआई जयपुर को बीकानेर की मुद्रा तिजोरियों में 100 रुपये मूल्य वर्ग के कुल 24 जाली नोट बीकानेर के विभिन्न बैंकों से प्राप्त हुआ। इस मामले में अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज जांच उनि शंकर लाल को दी गई है।


