Gold Silver

RBI ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया , FY 25 में GDP 7% और महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान

RBI ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया , FY 25 में GDP 7% और महंगाई दर 4.5% रहने का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति की घोषणा की। नए वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है। यह लगतार सातवीं बार है जब RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला किया है। RBI की 6 सदस्यों वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी में 5:1 के अनुपात में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में CPI मुद्रास्फीति 4.5% अनुमानित

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) दर-निर्धारण पैनल की दो दिवसीय समीक्षा बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई और आज 5 अप्रैल को समाप्त हुई। RBI ने सातवीं बार लगातार प्रमुख नीति रेपो दर को 6.5% पर सेम ही रखने का निर्णय लिया। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान लगाया है। वित्त वर्ष 2025 के लिए CPI मुद्रास्फीति 4.5% अनुमानित है।

RBI गवर्नर ने की ये घोषणा
RBI जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में सॉवरेन ग्रीन बांड पर बिजनेस के लिए योजना को अधिसूचित करेगा।RBI -सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा भागीदारी की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च करेगा।विदेशी मुद्रा -भंडार के रूप में एक मजबूत बफर तैयार करना हमारा मुख्य फोकस है।अब आप अपने UPI का उपयोग करके सीडीएम पर -नकद जमा कर सकते हैं।अब थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप्स को भुगतान करने की अनुमति देने का प्रस्ताव है।

 

Join Whatsapp 26