
जान से मारने की धमकी के बीच क्या रविंद्र सिंह भाटी को मिलेगी Z+ सिक्योरिटी? सामने आई बड़ी जानकारी





जान से मारने की धमकी के बीच क्या रविंद्र सिंह भाटी को मिलेगी Z+ सिक्योरिटी? सामने आई बड़ी जानकारी
खुलासा न्यूज़। शिव विधायक व बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए मारवाड़ राजपूत सभा भवन ने रोष जताया। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए मंगलवार को रैली निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की मांग रखी जाएगी। बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ नारायण सिंह माणकलाव, महासचिव केवी सिंह चांदरख, महाराजा गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसियां के अध्यक्ष गोपाल सिंह भलासरिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी ने विचार रखे। बैठक में श्यामसिंह सजाड़ा, हितेंद्र सिंह बुचेटी, श्रवण सिंह बारू, अर्जुन सिंह रुणकिया मौजूद रहे।
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि शिव विधायक व बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को राजपूत समाज गंभीरता से ले रहा है और इसी तरह राज्य सरकार को भी गंभीरता से उचित कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के लिए संभाग भर से समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. नारायण सिंह माणकलाव ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी जनप्रतिनिधि हैं। पिछले दिनों उनको जो धमकी मिल रही है उसको देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |