
सीएम गहलोत के सामने बीजेपी से रविन्द्र सिंह भाटी लड़ सकते हैं चुनाव!





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की अगली सूची का सबको इंतजार है। आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन उम्मीदवारों को लेकर दोनों दलों का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि बताया जा रहा है कि इन बैठकों में प्रत्याशियों पर अंतिम मुहर लगी है, ऐसे में अब कभी भी प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। फिलहाल राजस्थान में दोनों दलों की सूचियों में इंतजार मारवाड़ की सीटों ज्यादा है। अभी तक मारवाड़ की जब भी बात आती है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच चल रहे वाक्युद्ध की याद आ जाती है। हालांकि बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि अशोक गहलोत ने अपने क्षेत्र में बहुत ज्यादा मजबूत है, इसलिए इस स्थिति में बीजेपी अपने ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहती है जो गहलोत को टक्कर दे सके। जानकारी यह सामने आ रही है कि बीजेपी गहलोत के सामने युवा छात्र नेता व हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए रविन्द्र सिंह भाटी को ला सकती है। वैसे मारवाड़ की राजनीति में रविंद्र सिंह भाटी की भी अलग पहचान बन चुकी है। वे जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बीजेपी इस बार विधानसभा उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि भाटी खुद शिव से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन भाजपा उन्हें जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत के सामने भी उम्मीदवार बना सकती है। अगर हकीकत में ऐसा हुआ तो यह देखना काफी रोचक होगा कि मुख्यमंत्री के सामने एक 26 साल का नौजवान किस तरह चुनाव लड़ता है।

