Gold Silver

रवि व अभिषेक का बीकानेर पहुंचने पर हुआ अभिनंदन, स्पीड बॉल टॅर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिल्ली में आयोजित 23 वीं सीनियर नेशनल स्पीड बाल टूर्नामेंट में बीकानेर के रवि सेन व अभिषेक सुथार गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 18 से 19 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित हुई। रवि सेन व अभिषेक सुथार ने कोच भागीरथ वर्मा के सानिध्य में यह मेडल  प्राप्त किया है। दोनों खिलाडिय़ों का बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर के विभिन्न संगठनों ने रवि व अभिषेक और रवि, के पिता ओमप्रकाश सेन और अभिषेक के पिता केशरी चन्द सुथार को बधाई दी है। रवि सेन ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती के मूल निवासी (तहसील कोलायत) रवि सेन के पिता ओम प्रकाश सेन बताया कि 20 अगस्त को सुबह 7:00 बजे दिल्ली से बीकानेर रवि सेन और अभिषेक सुथार बीकानेर पहुंचे कई संगठनों ने सामाजिक बंधु खेल प्रेमियों ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया।  बीकानेर का नाम रोशन करने पर रवि सेन का ग्राम पंचायत नाईयो की बस्ती पहुंचने पर सभी ग्राम पंचायत वासियों ने मिलकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

Join Whatsapp 26