Gold Silver

रावण दहन कल : धरणीधर में सबसे बड़े रावण का होगा दहन, बैंड के साथ कदम से कदम मिलाते स्वयंसेवक करेंगे पथ संचलन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर रावण परिवार के पुतले बनाकर तैयार किये गये है। वहीं, इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन भी होगा। जिसको लेकर तैयारी की गई। सुबह सात बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके अलग-अलग क्षेत्रों में पथ संचलन होगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्र से रूट चार्ट में स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। ये स्वंयसेवक कदम से कदम मिलाते हुए बैंड के साथ पंथ संचलन करेंगे। जिनका जगह-जगह पुष्प वर्षा के स्वागत होगा।
वहीं, रावण दहन को लेकर भी शुक्रवार को कमेटियों द्वारा अंतिम रूप दिया गया। बीकानेर में प्रमुख रूप से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज ग्राउंड व धरणीधर में रावण परिवार के पुतलों का दहन कार्यक्रम होगा। जहां शुक्रवार देर शाम तक कारीगर तैयारियों में जुटे नजर आए। इस बार धरणीधर खेल ग्राउंड में संभाग का सबसे बड़ा रावण के पुतले का दहन होगा। जिसमें रावण का 85 फीट लंबा पुतला तैयार किया गया है। इसी तरह कुंभकरण व मेघवानाथ के पुतले भी 75-75 फीट लंबे तैयार किये गए है। साथ ही भजन संध्या का भी यहां आयोजन होगा। इसी तरह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में प्रशासन के सहयोग से हर साल की भांति रावण परिवार का दहन होगा। कारीगरों द्वारा पुतलों को तैयार कर खड़ा भी कर दिया गया। यहां विभिन्न झांकियां भी देखने को मिलेगा। जबरदस्त आतिशबाजी के साथ रावण परिवार सहित लंका दहन किया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में पुतले तैयार किये गए है। इन सबके अलावा शहर में विभिन्न कॉलोनियों व मौहल्लों में छोटे-छोटे रावण व उनके परिवार के पुतले बनाये गए है, जिनका दहन किया जाएगा।

Join Whatsapp 26