
चोरी कर भागे बदमाशों को रावला पुलिस ने दबोचा





बीकानेर। बीकानेर के कोलायत से बस चोरी कर भागे बदमाश को रावला पुलिस ने डिटेन किया है। रावला थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार से मिली जानकारी के अनुसार बीतीरात को सूचना मिली कि बीकानेर के कोलायत से एक व्यक्ति निजी बस को चोरी ले गया है जो कि रावला की तरफ भागा है। इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। जिसको देखकर आरोपी बस को छोड़कर भाग गया। इस पर पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी को पकडऩे के प्रयास शुरू किये। आखिरकार रावलामंडी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दलविंदर है जो कि सूरतनगढ़ का रहने वाला है। आरोपी कोलायत में खड़ी निजी बस को लेकर भाग गया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |