रौनक रॉयल एनफील्ड के नोखा शो रूम का हुआ भव्य उद्धघाटन

रौनक रॉयल एनफील्ड के नोखा शो रूम का हुआ भव्य उद्धघाटन

नोखा। बीकानेर रोड़ बचपन स्कूल के पास नोखा में आज रॉयल एनफील्ड के शो रूम का उद्धघाटन कमला देवी राठी व स्थानीय विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने किया। रौनक ड्रीम डवलपर्स के डायरेक्टर जुगल राठी ने बताया कि इस अवसर पर नोखा क्षेत्र में स्थानीय लोगो मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। प्रथम दिन ही चार गाडिय़ा श्रवण विश्नोई,झंवलरलाल उपाध्याय,मनमोहन जोशी व दिनेश भाम्भू को दी गई। साथ हीं धनतेरस की 7 बुकिंग ली गई । आगतुंको का आभार जताते हुए राठी ने सभी को यह विश्वास दिलाया की उत्पाद की उपलब्धता और सर्विस में गुणवत्ता की गारन्टी ली। समारोह में निर्मल भूरा, गिरधर लाल तापडिय़ा, हनुमान झंवर , बृजरतन तापडिय़ा, जयदयाल डूडी, जेठाराम सारण , शिव दयाल बोहरा आदि सहित सैंकड़ो की तादात में गणमान्य जन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत मे शो रूम के मैनेजर पंकज पारीक ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया और अपनी सेवाओं में शत प्रतिशत देने का वादा किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |