
राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री का गबन किया






राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री का गबन किया
बीकानेर। राशन सामग्री में गबन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महाजन पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए है। दोनों मामले प्रवर्तन अधिकारी लूणकरणसर मनीष ने दर्ज करवाये है। रिपोर्ट में बताया कि पोस मशीन संख्या 26882 के धारक ने रामबाग में अपनी घर बचत घर महिला योजना सहकारी समिति महाजन में पोस मशीन संख्या 26882 के धारक ने दोहरे राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री का नियम विरुद्ध उठाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दूसरी रिपोर्ट में बताया कि रामबाग निवासी भागीरथ सहारण ने उचित मूल्य दुकानदार रामबाग ने पोस मशीन संख्या 3791 के द्वारा दोहरे राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री का उठाव कर गबन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


