
बारिश से बेघर हुए परिवारों को पहुंचाई राशन सामग्री





बीकानेर। जिले के पिछले काफी दिनों से हो रही बारिश से कई गाँव खारड़ा में बरसात से बेघर हूए समस्त घरों को सरपंच व भामाशाह सागरमल जी सारस्वा स्वर्गीय श्री कालूराम जी सारस्वा बिदाई परिवार द्वारा तिरपाल व राशन सामग्री वितरण की गई है, कुछ अति जरूरतमंद परिवारों को गोद लिया गया है गोद लिये परिवारों को कपड़ा राशन व रोजमर्रा की समस्त वस्तु उपलब्ध कराई गई है, ग्राम रक्षक नन्दलाल सारस्वा ने बताया की बरसात से गाँव खारड़ा में 150 से 200 मकानों का नुकसान हुआ है, ओर 100 के लगभग दिवारें पूरी तरह से गिर गई है जिसके बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया गया है

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



