पुजारी परिवारों को राशन किट वितरित

पुजारी परिवारों को राशन किट वितरित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कूली बच्चों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाली अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने सामाजिक सरोकार की श्रेणी में कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिये मददगार बनकर सामने आई है। संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को 120 पुजारी परिवारों को राशन किट वितरित किये गये। 59 की पार्षद सुनीता व्यास, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गाशंकर व्यास,विनय थानवी,पूर्व पार्षद राजा सेवग,ज्योतिषाचार्य मनमोहन थानवी एवं विनोद शर्मा आदि की उपस्थिति में वितरण कार्य संपादित हुआ। इस अवसर पर पार्षद सुनीता व्यास ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में जरूरतमंद पुजारी ब्राह्मण परिवारों को संस्था द्वारा नि:शुल्क राशन किट प्रदान कर जो सहयोग किया गया है वो अतुलनीय है। विनय थानवी ने इस दैविक कार्य हेतु संस्था के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।अक्षयपात्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा अब तक 1000 परिवारों को राशन सामग्री के किट एवं लगभग 12500 लोगो का पका हुआ भोजन वितरित किया जा चुका है ।संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौशिक के निर्देशन में प्रबंधक चंपाराम चौधरी एवम जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश जांगिड़ द्वारा यह कार्य किया जा रहा है , संस्था के कर्मचारी इस जनहितार्थ कार्य मे कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहे है ड्राइवर नेमीचंद एवं अजय रोजाना हजारो लोगों तक भोजन सामग्री पहुँचा रहे है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |