राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाया, नई दरें एक अप्रैल से होंगी लागू, पढ़ें खबर

राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाया, नई दरें एक अप्रैल से होंगी लागू, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सरकार ने राजस्थान में राशन डीलर्स का कमीशन 13.70 रुपए बढ़ा दिया है। डीलर लंबे समय से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए कमीशन 137 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150.70 रुपए कर दिया है। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। आदेश के अनुसार राशन डीलरों को मिलने वाले कमीशन में राज्य सरकार के मद का कमीशन बढ़ाया गया है। राज्य सरकार वर्तमान में हर राशन डीलर को 100 किलोग्राम गेहूं का आवंटन करने पर 26 रुपए कमीशन देती है, जिसे अब 13.70 रुपए बढ़ाकर 39.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके अलावा केंद्र से मिलने वाला 90 रुपए और पॉश मशीनों से आवंटन करने पर मिलने वाला अतिरिक्त 21 रुपए कमीशन पहले की तरह ही मिलता रहेगा। बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत गरीब तबके के लोगों को केंद्र सरकार हर महीने फ्री गेहूं राशन दुकानों से आवंटन करती है। NFSA सूची से जुड़े हर व्यक्ति को हर महीने 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है।

रख-रखाव के लिए जारी रहेगी कटौती

इस कमीशन में से वर्तमान में कट रहे रख-रखाव के 9.21 रुपए की कटौती होती रहेगी। वर्तमान में पोस मशीनों के रखरखाव के पेटे सरकार 5.21 रुपए प्रति क्विंटल और इलेक्ट्रॉनिक कांटे के पेटे 4 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की जा रही है। ये कटौती आगे भी जारी रहेगी।

प्रदेश में 25 हजार दुकानें, 4.36 करोड़ लोग सूची में शामिल

राजस्थान में वर्तमान में 25 हजार राशन की दुकानें हैं, जिनके जरिए सरकार हृस्नस््र से जुड़े परिवारों को हर महीने गेहूं का फ्री वितरण करवाती है। इन दुकानों पर आने वाले लाभार्थी पॉश मशीन पर अंगूठा लगाते हैं, जिसके बाद ही उनको गेहूं का वितरण किया जाता है। राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से 4.36 करोड़ लोग जुड़े हैं। सरकार ने पिछले दिनों एनएफएसए का पोर्टल खोलकर लोगों से आवेदन लिए थे। सरकार इस साल 30 लाख से ज्यादा लोगों के नाम इस सूची में जोडऩे की तैयारी कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |