
सरकारी स्कूल के पानी के कुंड में मिले राशन के कट्टे, ग्रामीण पहुंचे मौके पर, देखे वीडियो






सरकारी स्कूल के पानी के कुंड में मिले राशन के कट्टे, ग्रामीण पहुंचे मौके पर, देखे वीडियो
बीकानेर। सरकारी स्कूल के कुंड में राशन (गेंहू) के कट्टे मिलने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव बिग्गा के राजकीय प्राथमिक स्कूल का है। जहां स्कूल में बने पानी के कुंड में गेंहू से भरे कट्टे मिले है। ये राशन स्कूल में बच्चों को मिलने पोषाहार के बताये जा रहे है। ऐसे में गंभीर विषय है कि इस प्रकार राशन के कट्टे स्कूल के कुंड में किसने गिराये? सूचना पर ग्रामीण व गांव के सरपंच मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। जानकारी के अनुसार एक युवक स्कूल के कुंड से पशुओं के लिए पानी निकलने गया था। कुंड को खोला तो सामने राशन के कट्टे तैरते हुए नजर आए। उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इन राशन कट्टों को कुंड से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने अंदेशा है कि स्कूल में बच्चों को मिलने वाले पोषाहार के कट्टे हैं, जिनको कुंड में डाल दिया गया। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि इस हरकत को किसने अंजाम दिया। ग्रामीणों ने रोष जताया है कि आखिर बच्चों को मिलने पोषाहार को इस तरह कौन कुंड मेें क्यों डाला गया है। जांच का विषय है। कहीं सरकारी धन व संसाधान का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है? ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है, जिनके आने के बाद इस घटना से अवगत करवाकर जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन की मांग की ज ाएगी।


