
राठौड़ ने अधिकारियों को दी चेतावनी हमारे जनप्रतिनिधियों का कहना मानिये, वेतन इनके टेक्स से मिलती है





राठौड़ ने अधिकारियों को दी चेतावनी हमारे जनप्रतिनिधियों का कहना मानिये, वेतन इनके टेक्स से मिलती है
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीकानेर में अधिकारियों को पाबंद किया है कि हमारे जनप्रतिनिधियों का कहा मानिये। उन्होंने साफ किया कि जनप्रतिनिधियों के काम नहीं करने की शिकायत उन्हें मिल रही है। राठौड़ ने कहा कि हम जनता की सेवा कर रहे हैं, कांग्रेस को भी जनता की सेवा करनी चाहिए। जिस पार्टी की सेवा में कमी रहे, उसके कान जनता को मरोडऩे भी चाहिए। राठौड़ यहा बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास के विधायक सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि मुझे कुछ पता चला है, मैं अधिकारियों को भी पाबंद करना चाहता हूं, हमारे जनप्रतिनिधि जन सेवक है, इनका कहा मानिये और जन सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिजीये। आप लोगों को वेतन तो इनके पैसे से ही मिलती है ना..इस जनता के टैक्स से ही मिलती है। हम भी सेवा करें, मेरा विरोधी भी सेवा करें। मैं कोशिश करुं कि उससे ज्यादा सेवा करुं, वो कोशिश करें कि मेरे से ज्यादा सेवा करें। कॉम्पिटिशन में आओ तो इस बात के लिए आओ कि सबसे ज्यादा सेवा कौन करें। कांग्रेस भी सेवा करें, बीजेपी भी सेवा करें। कांग्रेस हम से ज्यादा सेवा करें, हम कोशिश करें कि कांग्रेस से ज्यादा सेवा करें। जो अधिक सेवा करें, उसे आशीर्वाद देना और जो सेवा नहीं करें, उसके कान मरोडऩा। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनप्रतिनिधि जनता का काम लेकर अधिकारी के पास जाता है, उसका काम नियम के मुताबिक होता है। उस काम को करना अधिकारी का दायित्व बनता है। हमारे ऊपर अधिकारी हावी नहीं हो सकता। बीकानेर में गोचर के मुद्दे पर राठौड़ बोले कि गोचर की भूमिका तय है, अगर वहां से हटता है कहीं ओर जमीन देनी पड़ती है। विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि विधायक सेवा केंद्र में कोई भी व्यक्ति अपनी पीड़ा दर्ज करा सकता है। उसकी हर समस्या का निराकरण करने का प्रयास होगा। कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

