
बीकानेर में राठौड़ बोले- महंगाई राहत शिविरों से प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही सरकार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है जिसमें सरकार सफल नहीं होगी। यह कहना था कि बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का। राठौड़ ने गुरुवार को बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता व अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे है जिस पर हम पैनी नजर रखे हुए है, लेकिन जब समय का चक्र घूमेगा जिसमें सबको इसका भुगतान करना पड़ेगा। राठौड़ ने कहा कि बीकानेर जिले में तो नरेगा जैसी योजना में कमिशनखोरी हुई, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर सप्ताह इस भ्रष्ट सरकार को ललकारने का काम किया जाएगा। राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर तंस कसते हुए कहा कि जादूगर मुख्यमंत्री इंद्रजाल का जादू कर भ्रम फैलाना चाहते है। आचार सहिता से तीन माह पहले अचानक सीएम को याद आया कि सौ यूनिट बिजली फ्री माफ कर देने को पुर्नावृति करते हुए 200 यूनिट बिजली पर फ्यूज चार्ज माफ करने की बात कर रहे है। राठौड़ ने कहा कि ये वो सरकार है जो राजस्थान निर्माण के बाद अपने साढ़े साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता से खूब फ्यूल चार्ज लिया और अडाणी को खुश करने के लिए उनका बचा हुआ पैसा बिजली उपभोक्ताओं से वसूला। अब सरकार द्वारा इस प्रकार की घोषणा करके अपने खोये हुए जनाधार को ढूंढने की कोशिश कर रही है जिसमें कामखाबी नहीं मिलेगी। उन्होंने महंगाई राहत के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग और जो पहले से लाभान्वित लोग है उनको गुमराह कर कैपों में बुलाकर भाषणा दिलाया जा रहा है, जिससे सरकार को लाभ नहीं मिलेगा।


