
राठौड अध्यक्ष,देवड़ा महासचिव निर्वाचित






बीकानेर। जीनगर समाज सेवा समिति के चुनाव गोपेश्वर बस्ती स्थित जीनगर भवन में चुनाव अधिकारी गंगाराम देवड़ा की देखरेख में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। जिसमें लक्ष्मणदास राठौड़ को अध्यक्ष,दीनदयाल सोनगरा को उपाध्यक्ष,गंगाराम देवड़ा को महासचिव तथा जगदीश कुमार देवड़ा को क ोषाध्यक्ष घोषित किया गया। जिनका समाज के बंधुओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष लक्ष्मणदास राठौड़ ने बताया कि शेष कार्यकारिणी की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। साथ ही भवन की मरम्मत,विकास एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों को करवाया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि आगामी बैठक 24 मार्च को रखी गई है।


