16 फरवरी को शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी रथयात्रा

16 फरवरी को शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी रथयात्रा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज द्वारा 16 फरवरी शुक्रवार को सूर्य सप्तमी पर भगवान सूर्यनारायण की रथयात्रा निकाली जाएगी। रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सूर्य भगवान की रथ यात्रा लक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ होगी। यह शोभायात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंचेगी। ऊंट-घोड़ों व ढोल-ताशों के साथ जय भास्कर के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार व योगा की प्रस्तुति दी जाएगी। गणेशजी मंदिर में बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व 15 फरवरी को शिव शक्ति भवन में शाकद्वीपीय समाज के बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। शाकद्वीपीय समाज के युवा नेता प्रणव भोजक ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का आयोजन करवाना तथा इसे वृहद रूप से मनाना बेहद प्रशंसनीय है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |