सरकारी विभागों में होने वाली बैठकों के लिए चाय-कॉपी, स्नैक्स की दरें तय, विभाग ने जारी किया सर्कुलर

सरकारी विभागों में होने वाली बैठकों के लिए चाय-कॉपी, स्नैक्स की दरें तय, विभाग ने जारी किया सर्कुलर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रदेश भर के सरकारी विभागों में होने वाली बैठकों में दिए जाने वाले चाय,स्नैक्स के आइटम्स की दरें तय कर दी गई हैं। वित्त विभाग ने इसके लिए सर्कूलर जारी कर आइटमवार दरें तय की हैं। सरकारी विभागों में जयपुर से लेकर जिला-तहसील स्तर तक होने वाली बैठकों के दौरान परोसी जाने वाली चाय, कॉफी से लेकर स्नेक्स के आइटम्स का पैसा तय दरों से ज्यादा नहीं दे सकेंगे।
सरकारी बैठकों में चाय, कॉफी, छाछ, लस्सी, रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, रोस्टेड मखाने और मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट ही दिए जाएंगे। वित्त विभाग ने सरकारी बैठकों में 100 एमएल एक कप चाय की रेट 10 रुपए, कॉफी कप की रेट 15 रुपए, 250 एमएल छाछ 13 रु. प्रति पैकेट, 250 एमएल लस्सी15 रु. प्रति पैकेट की रेट फिक्स की है। स्नैक्स में 100 ग्राम रोस्टेड चना पैकेट 18 रुपए, 100 ग्राम रोस्टेड मूंगफली 29 रुपए प्रति पैकेट, 100 ग्राम रोस्टेड मखाने 18 रुपए प्रति पैकेट, 200 ग्राम मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट 200 ग्राम 28 रुपए प्रति पैकेट की दर तय की गई हैं।

 

बैठकों में समोसा-कचोरी, सैंडविच नहीं मिलेंगे, स्नेक्स की दरों में इनका जिक्र नहीं

 

सरकारी बैठकों में रोस्टेड मूंगफली, रोस्टेड मखाने, बिस्किट ही मिलेंगे। इन बैठकों में समोसा-कचोरी नहीं मिलेंगे, वित्त विभाग की फिक्स की गई दरों में समोसा-कचोरी का जिक्र नहीं है। समोसे, कचोरी और सैंडविच पहले ही सचिवालय की बैठकों से गायब हो चुके हैं। 23 जनवरी 2024 को कार्मिक विभाग ने एक सर्कूलर जारी कर बैठक में केवल रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, मखाने और डाइजेस्टिव बिस्किट ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से सभी विभागों में रोस्टेड आइटम ही दिए जारहे हैं। सरकारी विभागों में बैठकों में चाय-नाश्ते के लिए कैंटीन और बाजार से आइटम मंगवाए जाते हैं, वित्त विभाग ने अब सीलिंग लगादी है। इन दरों के आाार पर ही भुगतान होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |