राष्ट्र सेविका समिति को मिला कुलपति का सानिध्य

राष्ट्र सेविका समिति को मिला कुलपति का सानिध्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुनरुत्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय अहमदाबाद की कुलपति इंदुमती ताई काटदरे के बीकानेर प्रवास के दौरान राष्ट्र सेविका समिति ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया । कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आर. एन . हायर सेकेंडरी स्कूल ,करणी नगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्र सेविका समिति बीकानेर विभाग कार्यवाहिका चंद्रकला चौधरी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल व्यास कॉलोनी की प्रधानाचार्य रहीं। इस संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप में इन्दुमती ने माता प्रथमो गुरु: विषय पर पाथेय प्रदान किया । इन्दुमति ने बताया कि माता का कार्य गुरु के रूप में बालक के जन्म के बाद शुरू नहीं होता बल्कि गर्भधारण से पहले ही शुरू हो जाता है और जैसे भाव माता-पिता आगामी बालक के बारे में रखते हैं वैसा ही बालक का व्यक्तित्व बनता है इसलिए सद्भाव रखकर किए गए गर्भधारण से ही राष्ट्र के उत्थान में सहयोगी संतान की प्राप्ति की जा सकती है। महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने पुनरुत्थान न्यास विद्यापीठ बीकानेर केंद्र का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में लगभग 100 प्रबुद्ध बहनों में विषय का लाभ उठाया कार्यकारिणी से विमला डुकवाल, अभिलाषा जी बिकोनिया, प्रिया शर्मा , किरण राजपुरोहित, सावित्री लदरेचा ललिता खत्री, पीयूष विग, कविता बरडिय़ा,दीपा मेहरा, ऐश्वर्या खत्री, निकिता स्वामी, सर्विका मेमानी और मीनाक्षी सोनी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |