
सकुशल घर लौटा रश्मित, पिता ने जताया सभी का आभार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र से बिना बताएं घर से निकला 19 वर्षीय युवक रश्मित सकुशल अपने घर लौट आया है। धर्मनगर द्वार के अंदर रहने वाले रश्मित के पिता अनिरूद्व व्यास के अनुसार उनके पास शाम को एक अपरिचित नंबरों से फोन आया। फोन उठाया तो रश्मित बोला कि मैं गंगानगर चौराहे से टैक्सी पकड़कर घर आ रहा हूं। फोन में रश्मित की आवाज सुनकर पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने उसे वहीं रूकने को बोला। अनिरूद्व मोटरसाइकिल लेकर रश्मित को लेने पहुंचे। गुमसुम रश्मित के घर पहुंचने पर सभी के चेहरों पर खुशी लौट आई। युवक क्यों गायब हो गया था, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। रश्मित के पिता अनिरूद्व ने सभी शहरवासियों का आभार जताते हुए मीडिया को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। बता दें कि रश्मित 10 सितम्बर को अपने घर से बिना बताएं कही चला गया। जिसके बाद पूरा परिवार परेशान व चिंता में था।

