Gold Silver

एक बार फिर आरएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

जयपुर। राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन के बाद एक बार फिर आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात को ये आदेश निकाले हैं। इन तबादलों में 17 आरएएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। इनमें से 11 अधिकारियों को नए जिलों में अति. जिला कलक्टर लगाया गया है। आदेशानुसार दिनेशकुमार शर्मा को जयपुर ग्रामीण, रवि विजय को दूदू, नरेश कुमार मालव को राजसमंद, डा. बजरंग सिंह को खैरथल, ओमप्रकाश-प्रथम को जोधपुर ग्रामीण, अरविंद कुमार जाखड़ को श्रीगंगानगर, जितेंद्र सिंह राठौर को प्रतापगढ़, कपूर शंकर मान को अनूपगढ़, बालकृष्ण तिवारी को धौलपुर, चंदन दुबे को शाहपुरा, राकेश कुमार गुप्ता- प्रथम को ब्यावर, कालूराम खौड़ को फलौदी, चंद्रशेखर भंडारी को सांचौर, राजकुमार कस्वां को दौसा, दिनेश चंद धाकड़ को केकड़ी और दुर्गाशंकर मीणा को सलूंबर में अति. जिला कलक्टर लगाया गया है। इसके अलावा कैलाश चंद को श्रीगंगानगर नगर विकास न्यास में सचिव लगाया गया है। नवीन यादव एवं अशोक सांगवा को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं दिनेश कुमार शर्मा को अति. जिला कलक्टर, जयपुर प्रथम का अति. कार्यभार भी सौंपा गया है।

Join Whatsapp 26