
आगामी आदेशों तक RAS शर्मा होंगे बीकानेर नगर निगम आयुक्त






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर नगर निगम में विवादों का दौर अब थमता नजर आ रहा है । निगम आयुक्त के निलंबन के बाद अब निगम सचिव हंसा मीणा का तबादला हो गया है।हंसा मीणा अब नगर पालिका राजलदेसर में अपनी सेवाएं देगी।
इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि आगामी आदेशों तक RAS अरुण प्रकाश शर्मा बीकानेर नगर निगम आयुक्त होंगे । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने आदेश जारी किए है ।
वहीं निगम सचिव हंसा मीणा ने मेयर के ख़िलाफ़ थाने में परिवाद दिया है ।परिवाद में चोरी सहित कई आरोप लगाए गए है । खबर लिखे जाने तक मेयर के ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |