RAS-प्री का पेपर रहा टफ: एक्सपर्ट से जानिए क्या रहेगी कटऑफ

RAS-प्री का पेपर रहा टफ: एक्सपर्ट से जानिए क्या रहेगी कटऑफ

RAS-प्री की परीक्षा बुधवार को हुई।  सभी एक्सपर्ट्स ने RAS प्री 2021 पेपर को सामान्य लेवल से ऊपर बताया है। साथ ही टफ कॉम्पिटिशन रहने की उम्मीद भी जताई है। RPSC की ओर से RAS प्री की कट ऑफ की कैलकुलेशन 200 अंकों में से की जाती है, जबकि मेन्स एग्जाम की कट ऑफ 800 अंकों में से की जाती है।

माना जा रहा है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण इस बार कट ऑफ में भी 8-10 अंक बढ़ सकते हैं। कुछ सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का यह भी दावा है कि पेपर सामान्य लेवल से टफ था, पूरी तरह एनालिटिकल था, इसलिए कट ऑफ कम ही रहने की उम्मीद ज्यादा है।

एक्सपर्ट राजीव बगड़िया (असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, सीकर) ने दैनिक भास्कर को बताया कि प्रश्न पत्र के करीब-करीब हर भाग में सामान्य RAS पेपर से हाई लेवल पर ही प्रश्न पूछे गए हैं। पिछली बार से पेपर का लेवल टफ रहा है। भूगोल के एक प्रश्न में स्टूडेंट्स कन्फ्यूज हुए, क्योंकि उत्तर के सभी विकल्प गलत नजर आए हैं। प्रश्न में राजस्थान के सर्वाधिक ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात वाले जिले पूछे गए। इसमें दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं थे।

सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात पाली जिले का है, जबकि सर्वाधिक नगरीय लिंगानुपात टोंक जिले का है, लेकिन प्रश्न पत्र में दोनों जिलों का नाम किसी भी एक विकल्प में एक साथ नहीं दिया गया। जिस विकल्प में पाली था, उसमें साथ में टोंक नहीं दिया गया, बल्कि चूरू लिखा मिला। इसी तरह जिस विकल्प में टोंक का नाम था, उसके साथ पाली के बजाय डूंगरपुर जिले का नाम दे दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |