RAS (प्री) की फाइनल आंसर-की जारी:आपत्तियों के बाद 6 प्रश्न डिलीट किए गए

RAS (प्री) की फाइनल आंसर-की जारी:आपत्तियों के बाद 6 प्रश्न डिलीट किए गए

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा,2021 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। मॉडल आंसर की पर आपत्तियों के बाद कुल 6 प्रश्न डिलीट किए गए। वहीं, पूर्व में 150 प्रश्न 200 नम्बर के थे। अब 144 प्रश्न 200 नम्बर के माने गए हैं।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा-2021 का आयोजन 27 अक्टूबर को किया गया। इसके बाद 3 नवम्बर को मॉडल आंसर-की जारी की गई। इसके बाद अभ्यर्थियों से 8 से 10 नवम्बर तक मॉडल उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई। निर्धारित अवधि में मॉडल आंसर-की पर प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कराए जाने के बाद 19 नवम्बर को परिणाम जारी किया।

आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा- 2021 की अंकतालिका भी आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर व जन्म दिनांक का सब्मिट कर उक्त परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर प्राप्तांक देख सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |