आरएएस प्री.परीक्षा 27 को, जांच के बाद मिलेगा केंद्रों में प्रवेश - Khulasa Online आरएएस प्री.परीक्षा 27 को, जांच के बाद मिलेगा केंद्रों में प्रवेश - Khulasa Online

आरएएस प्री.परीक्षा 27 को, जांच के बाद मिलेगा केंद्रों में प्रवेश

बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 बुधवार को होगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। प्रदेश में 2046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी कोई सामान केंद्रों में नहीं ले जा सकेंगे। आयोग सहित सभी जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यह परीक्षा खत्म होने के बाद तक कार्यरत रहेंगे।राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिए करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद (कुल 988) शामिल हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा की शुरुआत से एक घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा। संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो, नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, फोटो यक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। कोरोना गाइडलाइंस के तहत मास्क लगाना जरूरी होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26