आरएएस- 2023 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, जयपुर की राशि ने बनाई टॉप 10 में जगह

आरएएस- 2023 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, जयपुर की राशि ने बनाई टॉप 10 में जगह

आरएएस- 2023 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, जयपुर की राशि ने बनाई टॉप 10 में जगह

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित RAS मुख्य परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। 972 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू के बाद आज आयोग ने प्रदेश के 972 नए प्रशासनिक अधिकारियों की लिस्ट जारी की है। जिन्हें ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दी जाएगी। इस बार के रिजल्ट में जयपुर की राशि कुमावत ने प्रदेशभर में 6th रैंक हासिल की।

दरअसल, RAS-2023 भर्ती के लिए 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनके लिए प्री परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था। जिसमें कुल 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इसके बाद 20 अक्टूबर 2023 को आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का परिणाम जारी किया गया था।

प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल रहे 19 हजार 355 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था। इसका रिजल्ट 2 जनवरी 2025 को जारी किया गया।

इसमें 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। हालांकि इनमें 2 अभ्यर्थी रिजल्ट शील्ड कवर रखे गए हैं, वहीं 20 का रिजल्ट कैंसिल किया गया। जबकि 3 का प्रशासनिक कारणों से होल्ड किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |