Gold Silver

11 बजे शुरू होगा एग्जाम, नकल करने पर 10 करोड़ का जुर्माना

11 बजे शुरू होगा एग्जाम, नकल करने पर 10 करोड़ का जुर्माना

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2023 प्रारंभिक परीक्षा रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। राज्य में 2158 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। पहली बार ओएमआर शीट में पांच विकल्प देने के अलावा नकल विरोधी कानून लागू होगा। कानून के तहत आजीवन कारावास, प्रोपर्टी अटैचमेंट और 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के तहत सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने के अलावा जिला मुख्यालयों के कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम शुरू हो चुके हैं। यह परीक्षा खत्म होने के बाद तक कार्यरत रहेंगे।

Join Whatsapp 26