कल से नहीं होंगे RAS-2021 के आवेदन, RPSC ने स्थगित की प्रक्रिया - Khulasa Online कल से नहीं होंगे RAS-2021 के आवेदन, RPSC ने स्थगित की प्रक्रिया - Khulasa Online

कल से नहीं होंगे RAS-2021 के आवेदन, RPSC ने स्थगित की प्रक्रिया

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त(RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बुधवार से आवेदन नहीं होंगे। इस संबंध में आयोग ने मंगलवार को आदेश जारी किए। माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही आवेदन के लिए नई तिथि जारी करेगा। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि RAS-RTS 2021-22 का विज्ञापन आयोग की ओर से 20 जुलाई को जारी किया गया था। 988 पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया शुरू होनी है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी। तकनीकी कारणों से इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि की घोषणा जल्दी ही होगी।

तकनीकी समस्या

आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ तकनीकी परेशानियों की वजह से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। यह समस्या दूर होते ही दो-तीन दिन में ही आवेदन की नई तिथि जारी कर दी जाएगी।

प्रशासनिक सेवा के 76 पद

पूर्व में निकाली गई भर्ती के अनुसार, कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। राज्य सेवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद, राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 32 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के चार पद राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 4 पद, राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद, राजस्थान पर्यटन सेवा के 4 पद, राजस्थान परिवहन सेवा के 7, ग्रामीण सेवा के 21 पद, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान बाल विकास सेवा के 8, राजस्थान श्रम कल्याण का एक पद, और राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।

ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी पहली बार होंगे शामिल

आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में EWS (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। नियमानुसार इसके अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत दी जाएगी। इनके पदों का विवरण भी अलग कॉलम में जारी किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26