Gold Silver

RPSC 13 जुलाई को ही घोषित कर सकती है अंतिम परिणाम; रिश्वत कांड के खुलासे के बाद कल इंटरव्यू का पहला दिन

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से RAS- 2018 के इंटरव्यू वापस शुरू करेगा। इंटरव्यू समाप्ति पर आयोग 13 को ही इस महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। शुक्रवार को हुए रिश्वत कांड के खुलासे के बाद सोमवार को इंटरव्यू का पहला दिन होगा।

आयोग में शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार से इंटरव्यू की प्रक्रिया वापस शुरू होने जा रही है। आयोग द्वारा कुल 4 बोर्ड में अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए जाएंगे। आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि निर्धारित शिड्यूल के साथ ही शेष 2 दिनों के इंटरव्यू आयोजित होंगे। सभी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे हो जाने पर 13 को ही परिणाम जारी किया जा सकता है। प्रक्रिया यही है कि इंटरव्यू जिस दिन पूरे होते हैं, आयोग द्वारा उसी दिन परिणाम जारी किया जाता है।

गौरतलब है कि आयोग द्वारा RAS के कुल 1051 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है। आयोग द्वारा लॉक डाउन के बाद से 21 जून से RAS- 2018 के इंटरव्यू शुरू किए गए हैं। 13 जुलाई तक कुल 1041 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे कर लिए जाएंगे। आयोग अंतिम दिन उन अभ्यर्थियों को मौका देगा जो किन्ही कारणों से बीच में इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे और उनकी एप्लीकेशन आयोग को समय रहते प्राप्त हो गई थी। आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के प्रदेश को जल्द ही 1051 अफसर मिल सकेंगे। करीब तीन साल से यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो अब पूर्णता की ओर बढ रही है।

Join Whatsapp 26