बीकानेर में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन, डॉ. स्वामी का दावा ऐसा ऑपरेशन राजस्थान में पहली बार हुआ 

बीकानेर में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन, डॉ. स्वामी का दावा ऐसा ऑपरेशन राजस्थान में पहली बार हुआ 

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  बीकानेर के सादुल गंज में पॉली टेक्निकल कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की कार्डियक टीम ने डी. वी. टी. (बाएं पैर में सूजन, दर्द (कंपार्टमेंट सिंड्रोम ), फफोले के साथ भयंकर इन्फेक्शन टी. एल. सी. संख्या – 31500) के मरीज के बाएं पैर को काटने से बचाया । आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बी. एल. स्वामी ने बताया कि इस मरीज में शुगर अनियंत्रित था साथ ही बाएं पैर से खून को ह्रदय की तरफ लाने वाली नस नाभि के नीचे से लेकर टखने तक 100% ब्लॉक थी जिससे पैर में खून इकट्ठा हो जाने एवं शुगर कंट्रोल नहीं होने के कारण एवं सभी खून पतला करने वाली दवाइयों से नस न खुलने से पिछले 4 दिन से बीकानेर के किसी अन्य अस्पताल में फेल हो जाने के कारण मरीज के परिजन मदद के लिए डॉ. बी. एल. स्वामी के पास पहुंचे । डॉ. स्वामी ने मरीज को आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर शिफ्ट कराया। फिर पैर की नस की एंजियोग्राफी की जिसमें बाई कॉमन ईलायक वीन मुख से 100% ब्लॉक थी । जो एक सख्त ब्लॉक था । जिसे डॉ. बी. एल. स्वामी ने तार डालते वक्त पहचान लिया फिर बाईं साइड कि बंद फिमोरल वीन में फ्लोरो के द्वारा पंचर किया जो एक मुश्किल कार्य था ईलायक वीन में कैथेटर डायरेक्टेड थ्रोम्बोलाइसिस किया फिर कैथेटर से खींचकर थक्के को बाहर निकाल दिया फिर भी कॉमन ईलायक वीन मुख की तरफ अभी भी 100% ब्लॉक थी जो कि सामान्यतः 100% ब्लॉक वीनस सिस्टम मे नहीं होते हैं । पर इस केस में ईलायक आर्टरी के दबाव के कारण वीन में ब्लॉक हुआ जिसे मॉय-थ्रुनर सिंड्रोम कहते हैं जो की दुर्लभ बीमारी है जिसका इलाज बहुत मुश्किल है डॉ. स्वामी ने नस को तार से क्रॉस कर टाइसेक बैलून (जो कि अमेरिका से मंगवाया था) से फुलाकर नस को खोल दी । यह इस तरह का संपूर्ण राजस्थान में पहला केस है यह ऑपरेशन चार स्टेज में टोटल पांच घंटे चला जो कि इतना लंबे समय चलने वाला बीकानेर संभाग का पहला इंटरवेन्शनल ऑपरेशन भी है ।

 मरीज को सकुशल दी छुट्टी

कल मरीज को सकुशल छुट्टी दे दी है जो की मरीज के लिए जीवनदान से कम नहीं है । अब मरीज के पैर की सूजन पूर्णतया कम हो गई थी एवं इनफेक्शन कंट्रोल में था ।

संभाग के लोगों के लिए गर्व की बात
सेंटर निर्देशक डॉ. पवन चौधरी एवं डॉ. दुर्गा ने बताया कि यह दुर्लभ केस इस सेंटर पर होना बीकानेर संभाग के लोगों के लिए गर्व की बात है कि आज सभी अत्याधुनिक तकनीकी से लैस इस कार्डियक सेंटर ने कोरोना महामारी के दौरान हार्टअटैक के लगभग 100 मरीजों को तुरंत प्राइमरी एंजियोप्लास्टी (हार्ट अटैक के समय तुरंत) कर जान बचाई है जो आज तक बीकानेर संभाग में संभव नहीं था साथ ही डॉ. बी. एल. स्वामी एवं उनकी टीम के अनुभव का संभाग के लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |