
कांग्रेस में चुनाव से पहले रार,प्रभारी की बैठक में दिखी गुटबंदी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की 9 पंचायत समितियों व जिला परिषद के चुनाव से पहले ही कांग्रेस में खेमेबंदी सामने आने लगी है। जिसका नजारा आज बीकानेर के जिला देहात कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला। जहां कांग्रेस के पंचायत चुनाव प्रभारी की बैठक में विधायक सहित अनेक वरिष्ठ नेता नदारद दिखे। अंदरखाने की बात यह है कि इस चुनाव में पूर्व प्रतिपक्ष नेता की पंचायती इन नेताओं को खल रही है। बताया जा रहा है कि देहात कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विधायक गोविन्दराम मेघवाल,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,पूर्व विधायक मंगलराम गोदारा के साथ साथ कांग्रेस के कई नामी नेता भी दिखाई नहीं दिये। जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक जानकारों की माने तो पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी इन पंचायत चुनाव के जरिये अपनी प्रतिष्ठा को पुर्नस्थापित करने में लगे हुए है। जिसके चलते मंगलवार को सींथल में एक सम्मेलन के जरिये उन्होंने अपनी ताकत भी दिखाई थी। वहीं दूसरी ओर डूडी के घोर विरोधी अपने पंचायतों में अपनी ताकत को बरकरार रखकर डूडी को भी पटखनी देने में पीछे नहीं है। ये विरोधी आज की बैठक में शामिल न होकर अपनी पंचायत समितियों के कार्यकर्ताओं की बैठकें करते नजर आएं। ऐसे में पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस में इस प्रकार की रार से एक बार फिर गुटबंदी सामने आ गई है।
सूत्र बताते है कि कई नेताओं को बैठक की सूचना तक नहीं थी। वहीं प्रभारी ने कार्य की व्यवस्था होने का हवाला देते हुए कन्नी काट ली। देखने वाली बात यह होगी कि क्या पंचायत चुनाव में कांग्रेस की यह रार,आखिर क्या गुल खिलाएंगी। उधर भाजपा में भी कोलायत,खाजूवाला,श्रीडूंगरगढ़ में नेताओं के रिश्ते उपरी तौर पर ठीक ठाक दिखाई देते है। परन्तु इन रिश्तों में कितनी मिठास है यह जगजाहिर है।

