तेजी से फैलता कोरोना संक्रमण,हो जाएं सावधान,आज आएं इतने संक्रमित - Khulasa Online तेजी से फैलता कोरोना संक्रमण,हो जाएं सावधान,आज आएं इतने संक्रमित - Khulasa Online

तेजी से फैलता कोरोना संक्रमण,हो जाएं सावधान,आज आएं इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना से शहर के युवा ज्यादा चपेट में आ रहे है यह चिंता का विषय है। शनिवार को जहां पहली लिस्ट में 572 जने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। वहीं दूसरी लिस्ट में 261 नये केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 2605 सैम्पल में से कुल 833पॉजिटिव आए हैं। जबकि शनिवार को 744 जने रिकवर भी हुए है। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे हैं। शहर के दोनों सैटेलाइट अस्पताल में पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार सौ से ऊपर पहुंच रहा है, जबकि कुछ डिस्पेंसरी में पचास से अधिक पॉजिटिव का क्रम बना हुआ है।शनिवार आई रिपोर्ट में भी गंगाशहर और जस्सूसर गेट सैटेलाइट अस्पताल का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी भी आंकड़े को बढ़ा रहे हैं। शनिवार की रिपोर्ट में पारीक चौक, जस्सूसर गेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बोथरों का चौक, कांता खतूरिया कॉलोनी, तिलक नगर, शास्त्री नगर, सुनारों का मोहल्ला, मोहता सराय, आर्मी केंट, माजीसा की बाड़ी, पटेल नगर आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। वहीं बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले में मिल रहे हैं। शनिवार को ही यहां आठ यात्री संक्रमित मिले। मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में 23 पॉजिटिव है, जिनमें अधिकांश इसी कॉलोनी के हैं, वहीं कुछ नत्थूसर बास के हैं। इसके अलावा कोलायत ,श्रीडूंगरगढ़ ,लूणकरणसर ,नापासर ,नोखा,बज्जू,बरसिंहसर,जामसर आदि इलाकों से भी मरीज रिपोर्ट हुए है।
रिपीट जांच से इनकार
कोरोना पॉजिटिव आ चुके संक्रमितों को अब दोबारा अपनी जांच कराने में परेशानी हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि दस दिन बाद अगर स्वास्थ्य ठीक है तो कोरोना की फिर से जांच कराने की जरूरत नहीं है। बड़ी संख्या में संक्रमित बीस दिन बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं, ऐसे रोगी न तो संक्रमण फैला रहे हैं और न ही उनको नुकसान है।
कोरोना से सीआई की मौत
जिले में कोरोना की मार से अब कोई नहीं बच रहा है। आमजन की सेवा में अग्रणी रूप से काम कर रही खाकी पर भी कोरोना संकट आ गया है। जिसके चलते एक सीआई की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सीआई ऋ षिराज सिंह का कोरोना से निधन हो गया है। जानकारी मिली है कि बुखार आने के बाद ऋषिराज सिंह अपने गांव चले गये थे। जहां उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। सिंह के निधन के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी प्रीति चन्द्रा सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने सिंह के निधन पर शोक जताया।फिलहाल वे रेंज रेंज चल यातायात प्रभारी पद पर तैनात थे।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 8-5-2021

कुल सेम्पल- 2605
पॉजिटिव- 833
रीकवर-. 744
कुल एक्टिव केस- 9393
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट-22
होम क्वारेन्टइन- 8419
Death- 10
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26