राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बीकानेर संभाग में कांस्टेबल ट्रैप - Khulasa Online राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बीकानेर संभाग में कांस्टेबल ट्रैप - Khulasa Online

राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बीकानेर संभाग में कांस्टेबल ट्रैप

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला सवाई माधोपुर और चूरू जिले का है, जहां पर एसीबी ने कार्रवाई की है. सवाई माधोपुर में एसीबी ने का बड़ा ट्रैप किया है. यहां पर ADM सवाई माधोपुर का रीडर ट्रैप किया गया है. वहीं चूरू में ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी रामपुरा का कांस्टेबल को ट्रैप किया है.

ADM सवाई माधोपुर का रीडर ट्रैप:
प्रदेश के सवाई माधोपुर में एसीबी ने बड़ा ट्रैप किया है, यहां पर ADM सवाई माधोपुर का रीडर ट्रैप किया गया है. रीडर इंद्र सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. कम जुर्माना और सजा नहीं दिलवाने की एवज में घूस मांगी थी. ACB ASP सुरेन्द्र शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस चौकी रामपुरा का कांस्टेबल ट्रैप:
चूरू जिले में ACB की कार्रवाई हुई है. पुलिस चौकी रामपुरा का कांस्टेबल ट्रैप किया गया है. कांस्टेबल जगत सिंह को ACB ने ट्रैप किया है. ACB ने 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. मामले को रफादफा करवाने की एवज में घूस मांगी थी. ACB ASP आनंद प्रकाश स्वामी के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. डिप्टी एसपी शब्बीर खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26