बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्यवाही, 12 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्यवाही, 12 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर मुकदमे दर्ज किए।
खाजूवाला। खाजूवाला में पुलिस ने देशी व हथकड़ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामलें दर्ज किए है। हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पालाराम नायक निवासी 2 पावली से 50 पव्वे, भागीरथ कुम्हार निवासी 11 केजेड़ी से 51 पव्वे, ओमप्रकाश भाट निवासी 3 केजेड़ी से 52 पव्वे, लक्ष्मण सिंह राजपूत निवासी 14 बीडी से 50 पव्वे, सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 16 से 48 पव्वे व फारूक खान खाजूवाला से 48 पव्वे पुलिस गश्त के दौरान अवैध रूप से बेचने पर पकड़े हैं। वहीं पूगल में सुनील भाट निवासी 3 केजेड़ी खाजूवाला से 2 लीटर हथकड़ शराब, बलवंत सिंह आडूरी पूगल से 3.5 लीटर हथकड़ शराब, शिवराज राजपूत निवासी छत्तरगढ़ से 36 पव्वे, दयाराम 4 डीएलएसएम से 38 पव्वे, मनोज़ 2 एडब्लयूएम पीएस छत्तरगढ़ से 38 पव्वे, कालूसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी आनंदगढ़ दंतौर से 2 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए गए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |