
झोपड़े में घुसकर विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज






बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ युवक ने जबरदस्ती बलात्कार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जामसर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि 5 जून को मेरा पति किसी काम से लूणकरनसर गया हुए था उस दौरान मै झोपड़े में अकेली थी। मौका देखकर मौलानिया निवासी मुखराम उसके झोपड़े में घुस गये और मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगे। मेरे लाख मना करने के बाद वो नहीं माना और उसके मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। मैने चिल्लाने की बहुत कोशिश परंतु आरोपी मुखराम ने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया। आरोपी ने कहा कि अगर ये बात किसी को बताई तो तेरे को बदनाम कर दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उनि गौरव को दी गई है।


