
शादी का झांसा देकर सेना की मेजर से किया रेप, विश्वास दिलाने के लिए सगाई की, बाद में शादी करने से किया इनकार





शादी का झांसा देकर सेना की मेजर से किया रेप, विश्वास दिलाने के लिए सगाई की, बाद में शादी करने से किया इनकार
जयपुर। जयपुर में महिला मेजर ने परिचित युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। मेजर का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर रेप किया। विश्वास दिलाने के लिए सगाई कर जल्द शादी करने का आश्वासन भी दिया। जयपुर कमिश्नरेट के एक थाने में पीड़ित महिला मेजर की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात है। आरोप है कि शादी का रिश्ता आने पर आरोपी से उसकी जान-पहचान हुई थी। फरवरी-2025 में आरोपी ने उसको मिलने के लिए बुलाया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया।
विश्वास दिलाने के लिए सगाई की
इतना ही नहीं आरोपी ने महिला मेजर को विश्वास दिलाने के लिए सगाई कर ली और जल्द शादी करने का आश्वासन दिया। आरोपी ने बैंक और आर्मी संबंधी पर्सनल रिकॉर्ड भी ले लिया। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पोस्टिंग स्थल पर मिलने पहुंचा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शादी के लिए आरोपी व उसके परिवार की ओर से रिश्ता देखा गया। शादी के लिए पसंद करने की कहकर महिला मेजर को फंसाया गया। मोबाइल कॉल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने मिलने के लिए दबाव बनाया। इमोशनली ब्लैकमेल कर मिलने के लिए महिला मेजर के पोस्टिंग स्थल पर पहुंचा।
केस दर्ज कराने पर की सगाई
आरोप है कि अकेले में मिलने पर बिना अनुमति के आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। शादी के झूठे वादे के साथ ही रेप, मानहानि और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने रेप केस दर्ज कराने के लिए कहा तो लड़के वालों ने सगाई की। इसके 8 महीने बाद आरोपी ने शादी से मना कर दिया।




