
जान से मारने की धमकी देकर रेप, युवक ने किया देह शोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले की एक युवती ने जिले के ही एक युवक के खिलाफ चार साल पहले रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक गैंगस्टर टाइप का है। उसने पहली बार पिस्तौल दिखाकर उससे रेप किया और इस दौरान उसके वीडियो बना लिए। इसके बाद युवक इन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उससे रेप करता रहा। युवती ने बताया कि युवक अपराधी किस्म का होने के कारण किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता। इससे घटना के बाद चार साल तक वह इस संबंध में किसी को कुछ भी नहीं बता पाई। इस संबंध में एसपी के आदेश पर पुलिस ने जैतसर थाने में मामला दर्ज किया है।
युवती ने बताया कि उसकी युवक से एक विवाह समारोह में जान पहचान हो गई। इस दौरान युवक ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए। इन मोबाइल नंबर पर युवक ने उससे संपर्क किया। युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में वह परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान युवक उसे घर छोडऩे के बहाने अपने घर ले गया। वहां युवक ने उससे रेप किया और उसके वीडियो बना लिए। बाद में युवक ने युवती को अश्लील वीडियो भेजे और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया। युवक की गतिविधियों से परेशान होकर युवती ने परिवार को घटना की जानकारी दी। इस पर एसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया।


