
घर से उठा ले जाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म






बीकानेर। महिला को घर से उठा ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला जामसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच सीओ लूणकरणसर गिरधारीलाल ढाका कर रहे हैं। एसएचओ गौरव खिडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार महिला यह आरोप एक नामजद व एक अन्य के खिलाफ लगाए है। रिपोर्ट में बताया कि 13 जेएमडी भरुखीरा निवासी लवप्रीत पुत्र नसीब सिंह व एक अन्य व्यक्ति उसके घर पर आये और उसे उठाकर ले गए। जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी, 366, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


