
एसपी से मिली दुष्कर्म पीडि़ता, एसएचओ सहित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, आरोप- बयान बदलने के लिए बनाया दबाव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुष्कर्म पीडि़ता ने एसपी से मिलकर थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल पीडि़ता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी व उसके सहयोगियों ने उसे जबरदस्ती घर से उठाया और थाने ले गए। जहां पुलिसकर्मियों और आरोपियों ने मामले में बयान बदलने का दबाव बनाया। पीडि़ता ने बताया इस दौरान उसे गंदी-गंदी गालियां दी और डराया-धमकाया। मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता ने एसपी से एसएचओ सहित मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। बात यह भी सामने आ रही है कि पुलिसकर्मियों ने एक कांग्रेसी नेता के जरिए बयान बदलने का भी दबाव बनाया। इस मामले में पीडि़ता कल सीएम भजनलाल शर्मा से भी मिलेंगी और शिकायत करेंगी। ज्ञात रहे कि पीडि़ता ने आरोपी पर यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया कि चार महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा और लगातार जबदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाने गयी तो पुलिसकर्मियों ने समझौता करवाने का दबाव बनाया और मुकदमा दर्ज नहीं किया। लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब पीडि़ता को आरोपियों के साथ मिलकर धमकाया जा रहा है। एसपी तेजस्वनी गौतम खुद एक महिला है, ऐसे में महिला की पीड़ा को समझ उचित कार्रवाई करेगी, यह पीडि़ता उम्मीद रखती है।


