
घर की छत पर सो रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म



बीकानेर। जिले के पांचू गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ जबदरस्ती दुष्कर्म किया गया। पांचू थानाधिकारी जसवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जांगलू में रहने वाले दिनेश पुत्र हरीराम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि पांचू में रहने वाले एक पिता ने दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि दिनेश ने रात्रि के समय मेरी घर की छत पर आ गया और मेरी नाबालिग पुत्री के साथ जबदरस्ती दुष्कर्म किया। रात्रि के समय नाबालिग लड़की छत पर अकेली सो रही थी तभी दिनेश रात को मौका देखकर पीछे के रास्ते से मेरे घर की छत पर चढ़ गया जहां पर लड़की अकेली सो रही थी उसने उसके मुहं पर हाथ रखकर जबदरस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी जसवीर सिंह को दी गई है।




