
शादी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी ने गर्भपात भी कराया, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू की रतनगढ़ तहसील में 24 वर्षीय दलित युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने और उसका गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर रतनगढ़ तहसील के एक गांव की युवती ने पुलिस थाने में युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के 25 वर्षीय युवक संजय कुमार जाट के परिवार के साथ पीडि़ता के परिवार की दोस्ती थी। युवक संजय ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। करीब एक साल पहले युवक ने फोन कर युवती को फतेहपुर स्थित एक होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया। उसके बाद एक दिन जब युवती के घर पर कोई नहीं था तब फिर से उसके साथ रेप किया। घटना के बाद युवती गर्भवती हो गई। जिसका पता 3 महीने बाद चला। गर्भवती होने की बात जब युवती ने युवक को बताई। तब उसने विश्वास दिलाया कि हम भागकर शादी कर लेंगे। जिस पर युवती ने गर्भपात नहीं कराया। इसके बाद युवक के परिजनों ने उसकी शादी अन्य जगह पर पक्की कर दी। शादी पक्की होने के बाद युवक के परिजन गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगे। युवती को जातिसूचक गालियां निकालकर युवती को जान से मारने की धमकी दी। 8 महीने का गर्भ होने के दौरान आरोपी युवक, उसकी मां और अन्य ने नशीली गोलियां खिलाकर पहले फतेहपुर, चूरू और उसके बाद सीकर ले जाकर युवती का गर्भपात करवा दिया। आरोपियों ने 15 लाख रुपए देकर गर्भपात करवाने का कहकर जातिसूचक गालियां और शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाया है।

