
रेप के दोषियों को इस देश में बनाया जा रहा नपुंसक, गिड़गिड़ा कर मांग रहे माफी






कजाखस्तान ने बाल यौन अपराधों में दोषी पाए गए सभी मर्दों के खिलाफ सख्त कानूनों को लागू करने का बीड़ा उठाया है. देश में बाल यौन शोषण के दोषियों को नपुंसक बनाया जा रहा है. प्रशासन यौन अपराधियों को हिदायत देने के लिए मीडिया में बकायदा अभियान चला रहा है. इसी क्रम में इंजेक्शन के जरिये नपुंसक बनने को मजबूर किए गए यौन उत्पीड़न के एक दोषी को टेलीविजन पर दया की भीख मांगते हुए दिखाया गया.
ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाखस्तान में नियमित रूप से इंजेक्शन देकर ऐसे अपराधियों का नपुंसक बनाया जा रहा है. जेल की लंबी सजा काटने के बाद भी अपराधियों को इससे निजात नहीं मिल रही है. जेल से बाहर आने के बाद भी ऐसे लोगों को इंजेक्शन देने का प्रावधान किया गया है.
नपुंसक बनाने की प्रक्रिया से गुजर रहे एक अपराधी ने पहला इंजेक्शन लगने के बाद टेलीविजन पर इसे बर्बर बताया है और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उसका कहना था कि वह अपने सबसे खराब दुश्मन को भी ऐसी सजा देने की चाहत नहीं रखता है.
बाल यौन शोषण के दोषी शख्स ने टीवी पर कहा, ‘मुझे पता है कि यह मेरे शरीर के लिए हानिकारक है. मुझे पता है कि यह भविष्य में मेरे स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा.’ एक अन्य दोषी ने कहा, ‘अब मुझे अफसोस है कि मैंने ऐसा अपराध किया. मैं अपने उदाहरण से दूसरे मर्दों को बताना चाहता हूं कि उन्हें इस तरह के भयानक अपराध नहीं करने चाहिए. मैं उन लोगों से भीख मांगता हूं जिन्होंने मुझे नपुंसक बनाने का आदेश दिया, उन्हें अपना फैसला रद्द कर देना चाहिए.


