
बीकानेर- निवस्त्र वीडियो बनाकर करता रहा बलात्कार, बताने पर दी घरवाले को गाड़ी से कुचलने की धमकी





खुलासा न्यूज, बीकानेर । बलात्संग के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां महिला का अश्लील वीडियो बनाकर कई दिनों तक बलात्कार किया गया। किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने और पति को गाड़ी से कुचलने की धमकी भी आरोपी द्वारा दी गई । इस आशय के आरोप पर छत्तरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़िता का आरोप है कि ष्योकत अली पुत्र जवाई खा निवासी सतासर जो कि उसकी ढाणी में दुध ले जाने के लिए गाड़ी लेकर आता था। वह दुध देने के लिए गाड़ी के पास आई तो जबरदस्ती छेड़छाड़ की और बलात्कार किया । इस दरम्यान आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। इन अष्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी कई दिनों तक बलात्कार करता रहा। साथ ही आरोपी ने किसी को बताने पर उसके पति को गाड़ी से कुचलने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थनाधिकारी जय कुमार करेंगे।


