
बीकानेर में यहां छिपा बैठा रेप का आरोपी, दो माह से ढूंढ रही थी पुलिस






खुलास न्यूज, बीकानेर/श्रीगंगानगर। करीब दो माह पहले नाबालिग से रेप के आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने बीकानेर जिले के दंतौर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से बीकानेर जिले के दंतौर थाना क्षेत्र के गांव आनंदगढ़-भूरासर की रोही में जा छिपा था। आरोपी घटना के बाद से फरार था। इस साल 30 मई को एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री से रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और नाबालिग से मिली जानकारियों के आधार पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया। आरोपी विजय कुमार पुत्र बाघाराम पंजाब के फाजिल्का जिले के बहाववाला थाना क्षेत्र के गांव कीकरखेड़ा का रहनेवाला है। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन का उपयोग करना ही बंद कर दिया। पुलिस को उसके पंजाब या श्रीगंगानगर में छिपे होने की आशंका थी। ऐसे में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस को आरोपी के बीकानेर जिले के दंतौर थाना क्षेत्र के गांव आनंदगढ़-भूरासार की रोही में होने की जानकारी मिली। इस पर गांव आनंदगढ़ भूरासर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


